नई दिल्ली : पुनीत माथुर। अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में ड्रग्स एंगल आने के बाद अब तक कई बॉलीवुड हस्तियों का नाम इस मामले में आ चुका है।
इसी सिलसिले में एनसीबी द्वारा दीपिका पादुकोण से पहले आज पूछताछ की जानी थी, लेकिन आज उनका कोविड टेस्ट किया जाएगा। इसके बाद कल (26 सितंबर) उनसे पूछताछ की जाएगी। दीपिका गुरुवार देर शाम गोवा से मुंबई आ गई है। दीपिका पादुकोण के आवास के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। दीपिका से एनसीबी की टीम शनिवार को पूछताछ करेगी।
दीपिका के पति अभिनेता रणवीर सिंह ने एनसीबी से अनुरोध किया है पूछताछ के दौरान उन्हें दीपिका के साथ रहने दिया जाए। एनसीबी को दिए अपने आवेदन में रणवीर ने कहा है कि दीपिका पादुकोण को कभी-कभी घबराहट होती है, इसलिए उन्हें उनकी पत्नी के साथ रहने की अनुमति दी जाए।
Post A Comment: