नई दिल्ली : पुनीत माथुर। सरकार के पास लाकडाउन के दौरान अपने घर जा रहे प्रवासी मजदूरों की मौत का आंकड़ा ना होने पर पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी ने मोदी सरकार पर बहुत शायराना अंदाज़ में तंज किया है।
राहुल गाँधी ने ट्वीट करके कहा -‘सरकार नहीं जानती कि लॉकडाउन में कितने प्रवासी मजदूर की मौत और कितनी लोगों की नौकरियां गईं। तुमने ना गिना तो क्या मौत ना हुई? हां मगर दुख है सरकार पर असर ना हुआ। उनका मरना देखा जमाने ने, एक मोदी सरकार है जिसे खबर ना हुई।’
राहुल ने ऐसा इसलिए कहा, क्योंकि केंद्र सरकार का कहना है कि उसे पता नहीं कि लॉकडाउन के दौरान घर लौटते वक्त कितने मजदूरों की मौत हुई।
उल्लेखनीय है कि एक एनजीओ के सर्वे के अनुसरण मार्च से जून के बीच में हादसों में 198 मजदूरों की मौत हुई थी। 3 बड़े हादसों में 48 मजदूर मारे गए थे। 16 मई को यूपी के औरेया में ट्रक हादसे में 24 मजदूरों की मौत हो गई थी। 14 मई को मध्य प्रदेश के गुना में ट्रक-बस की टक्कर में 8 मजदूरों की जान चली गई। वहीं 14 मई को महाराष्ट्र के औरंगाबाद में 16 मजदूरों की जान ट्रेन की चपेट में आने की वजह से चली गई थी।
Post A Comment: