नई दिल्ली : पुनीत माथुर। भारत सरकार द्वारा पबजी और 118 एप्प पर प्रतिबंध लगाने के बाद अभिनेता अक्षय कुमार ने एक नया एक्शन गेम ‘फौजी’ का पोस्टर जारी किया है।
अक्षय ने इस गेम का ऐलान करते हुए ट्वीट में लिखा, "पीएम मोदी के आत्मनिर्भर मिशन को सपोर्ट करते हुए, इस एक्शन गेम को पेश करते हुए मुझे गर्व हो रहा है। निर्भीक और एकतापूर्ण गार्ड्स फौजी (Fearless And United-Guards FAU-G)"
अब अक्षय द्वारा जारी इस गेम का पोस्टर यूजर्स के निशाने पर आ गया है और यूजर्स ने इस गेम के पोस्टर को कॉपी बताया है। यूजर्स ट्वीट्स में पूछ रहे हैं कि आत्मनिर्भरता कहां है?
एक यूजर ने लिखा, “डियर अक्षय सर, हम भारतीय सेना को सपोर्ट करने के लिए आपका सम्मान करते हैं। जल्द आ रहे गेम फौजी के लिए शुक्रिया। लेकिन बहुत दुख होता है जब आपकी टीम कुछ कॉपी पेस्ट करती है। प्लीज इस तरफ ध्यान दीजिए।"
Post A Comment: