नई दिल्ली : पुनीत माथुर । मुंबई को पीओके (पाक अधिकृत कश्मीर) कहने के बाद से विवादों में घिरीं अभिनेत्री कंगना रनौत बुधवार को मुंबई पहुंच गई। इस दौरान एयरपोर्ट पर भारी हंगामा हुआ। उनके समर्थक और विरोधियों ने भारी हंगामा किया। लेकिन उन्हें वीआईपी गेट की बजाय दूसरे गेट से बाहर निकाला। वे एयरपोर्ट से सीधे अपने घर पहुंचीं।


इससे पहले एयरपोर्ट पर शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने कंगना के खिलाफ नारेबाजी की। उधर, रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया और करनी सेना उनके समर्थन में उतर आई। इन पार्टियों के समर्थक एयरपोर्ट पर मौजूद थे। 

कंगना के एयरपोर्ट पहुंचने से पहले एयरपोर्ट पर सुरक्षा के सख्त इंतजाम किए गए थे। उनकी सुरक्षा में मुंबई पुलिस के फील्ड मार्शल, सीआईएसएफ और मुंबई पुलिस के 24 से ज्यादा जवान तैनात किए गए थे ।
Share To:

Post A Comment: