नई दिल्ली : पुनीत माथुर। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के विरुद्ध अपमानजनक बयानबाजी करने के आरोप में फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत के खिलाफ गुरुवार को विक्रोली पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है। यह मामला वकील नितीन माने ने दर्ज करवाया है।
नितीन माने ने बताया कि जिस तरह कंगना ने अपना अनधिकृत बंगला तोड़े जाने पर मुख्यमंत्री ठाकरे पर अपमानजनक बयानबाजी की है, यह महाराष्ट्र की अस्मिता के साथ खिलवाड़ है। इससे महाराष्ट्र की बदनाम हुई है। कंगना के अनधिकृत मामले से मुख्यमंत्री का कोई लेना-देना नहीं है। शहर में हुए अनधिकृत निर्माण पर कार्रवाई का काम बीएमसी करती है। इससे पहले भी बीएमसी ने अनधिकृत निर्माण पर कार्रवाई की है।
Post A Comment: