नई दिल्ली : पुनीत माथुर। आजकल ड्रग्स के सेवन को लेकर बॉलीवुड में जंग छिड़ी हुई है। ड्रग्स पर चल रहे इस विवाद में अब तक कई फिल्मी हस्तियों के बयान आ चुके हैं।
इसी कड़ी में अभिनेत्री पूजा भट्ट का भी एक विवादस्पद ट्वीट सामने आया है। पूजा भट्ट ने ट्वीट किया है कि क्या कोई ऐसे लोगों की परवाह करता है, जो समाज के अंतिम छोर पर रहते हैं, जो ड्रग्स का इस्तेमाल करते हैं, ताकि जीवन का दर्द दूर हो जाए? जो लोग टूटे हुए हैं, क्या कोई इनके पुनर्वास में दिलचस्पी रखता है?
उन्होंने कहा कि जो ड्रग्स का सहारा लेकर अपने जीवन के दर्द को दूर करने की कोशिश करते हैं, वो जो अपने सपनों को पाने के लिए बहुत ही टूटे हुए होते हैं। गरीबी और दुख के बीच इन पदार्थों का पीछा करने लगते हैं। क्या कोई इनके पुनर्वास में दिलचस्पी रखता है?
बता दें कि कुछ दिनों पहले ही पूजा भट्ट अभिनीत फिल्म 'सड़क 2' का लाखों लोगों ने सोशल मीडिया पर बहिष्कार किया था।
Post A Comment: