नयी दिल्ली : पुनीत माथुर। दुनियाँ भर में कोरोना के तेज़ी से फ़ैलते संक्रमण की रोकथाम के लिए सभी देशों की सरकारों के साथ - साथ विभिन्न गैर सरकारी संगठन भी लोगों को जागरूक करने में लगे हुए हैं। लोगों से आग्रह किया जा रहा है कि वह सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और मास्क पहनें। इस मुहिम में अब गूगल भी शामिल हो गया है।
लोगों में कोरोना से बचाव के उपायों की जानकारी देने के लिए गूगल ने डूडल बनाया है। इस डूडल द्वारा मास्क पहनने, हाथ धोने और दूरी बनाए रखने की सलाह दी गई है।
इस डूडल पर क्लिक करते ही आपके सामने एक covid-19 से जुड़ा एक पेज ओपन होगा। इस पेज में कोरोना से जुड़ी कई जानकारियां दी गई हैं। इसमें आपको कुछ मामले और कोरोना से ठीक हुए मामलों की पूरी जानकारी मिल जाएगी।
इस डूडल के जरिए यह भी बताने की कोशिश की गई है कि सोशल डिस्टेंसिंग के नियम का पालन करें। इसकेे अलावा आपको डब्ल्यूएचओ की गाइडलाइंस भी मिलेंगी।
Post A Comment: