नई दिल्ली । दिल्ली के जनता फ्लैट जीटीबी एन्क्लेव में अज्ञात बदमाशों ने किन्नरों के गुरु एकता जोशी की गोली मार कर हत्या कर दी। घटना से आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई।
बताया जा रहा है कि रविवार सुबह लगभग 9 बजे एकता जोशी अपने घर आई थीं, जहां अज्ञात बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी। बदमाशों ने चार गोलियां चलाईं जिसमें से तीन एकता जोशी को लग गई।
वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश फरार हो गए। आनन-फानन में एकता जोशी को एक निजी अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। फिलहाल पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है।
Post A Comment: