नई दिल्ली : पुनीत माथुर। कोरोना वायरस के दौरान देशव्यापी लॉकडाउन लगा दिया गया था. कुल 188 दिनों के बाद आज सैलानियों के ताजमहल और आगरा किला के गेट सोमवार से खुल गए। विश्वदाय स्मारक के खुलने से छह माह से निराशा में डूबे पर्यटन कारोबारियों को रौनक लौटने की उम्मीद जगी। कोरोना के संक्रमण के चलते दोनों स्मारक 17 मार्च को बंद किए गए थे।

भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआइ) द्वारा जारी स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्राेसीजर (एसओपी) का पालन किया जा रहा है। संस्कृति मंत्रालय के निर्देशों पर एएसआइ ने देशभर के स्मारक 17 मार्च को बंद कर दिए थे। जिला प्रशासन की अनुमति मिलने पर ताजमहल व आगरा किला को छोड़कर अन्य सभी स्मारक एक सितंबर को खोल दिए गए थे। 

सोमवार को ताजमहल और आगरा किला भी खुल गया। एएसआइ ने एसओपी के अनुसार दोनों स्मारकों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने को इंतजाम किए जा रहे हैं।

ताजमहल में एक दिन में अधिकतम पांच हजार और आगरा किला में ढाई हजार पर्यटकों को ही प्रवेश मिलेगा। इस बार सैलानियों को स्मारक के खिड़की से टिकट नहीं खरीद पायंगे और प्रवेश केवल ऑनलाइन टिकट से दिया जा रहा है। अभी इंटरनेशनल फ्लाइट और टूरिस्ट वीजा सर्विस की शुरुआत नहीं हुई है। अधिकतर ट्रेनें भी बंद चल रही हैं। इस स्थिति में आसपास के जिलों से ही भारतीय पर्यटकों के यहां आ रहे हैं।

ऐसे बुक करें टिकट : पर्यटक एएसआइ के आगरा सर्किल की वेबसाइट www.asiagracircle.nic.in या www.asipayumoney.com से ऑनलाइन टिकट बुक कर सकते हैं। स्मारकों पर क्यूआर कोड स्कैन कर ऑनलाइन पैमेंट कर भी टिकट बुक किया जा सकेगा।
Share To:

Post A Comment: