नई दिल्ली : पुनीत माथुर। रविवार को प्रसिद्ध फिल्म निर्माता-निर्देशक मधुर भंडारकर ने  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनके सरकारी आवास पर मुलाकात की। तीन बार राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीतने वाले मधुर भंडारकर ने मुख्यमंत्री से यूपी में फिल्म सिटी सहित, प्रदेश में फिल्मों की शूटिंग व अन्य मुद्दों को लेकर भी चर्चा की और अपने सुझावों से उन्हें अवगत कराया। 

माना जा रहा है कि मधुर भंडारकर भी अब उत्तर प्रदेश में फिल्म निर्माण को लेकर योजना बनाएंगे। मुख्यमंत्री ने मधुर भंडारकर को अयोध्या के राम मंदिर के प्रसाद के तौर पर सिक्का, रामचरित मानस, तुलसी माला और भव्य दिव्य कुम्कुम भेंट किए। 

इससे पहले कंगना रनौत, भजन सम्राटअनूप जलोटा, फिल्म अभिनेता और गोरखपुर से सांसद रवि किशन, प्रसिद्ध हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव और प्रसिद्ध लोक गायिका मालिनी अवस्थी ने भी मुख्यमंत्री योगी को उत्तर प्रदेश में देश की सबसे बड़ी फिल्म सिटी बनाए जाने की घोषना पर धन्यवाद दिया है। 
बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना एक्सप्रेस वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण में से किसी एक प्राधिकरण में फिल्म सिटी के निर्माण के लिए जमीन की व्यवस्था करने का निर्देश दिया है।
Share To:

Post A Comment: