नई दिल्ली : पुनीत माथुर। राजस्थान के जयपुर में एक ही परिवार के चार लोगों ने आत्महत्या कर ली। घटना कानोता थाना इलाके के जामडोली की है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, परिवार कर्ज से परेशान था।
पुलिस के मुताबिक, माता-पिता और दो बच्चों ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है। जांच के लिए फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है।
पुलिस के मुताबिक ज्वैलरी का काम करने वाला यह परिवार कर्ज की वजह से परेशान चल रहा था क्योंकि ब्याज माफिया परिवार को प्रताड़ित कर रहा था। पुलिस ने फिलहाल ब्याज माफिया को हिरासत में लिया है।
मौके पर पहुंचे एडिशनल एसपी मनोज चौधरी ने बताया कि सूचना मिली थी कि रुचिका विहार निवासी भरत सोनी उनकी पत्नी ममता सोनी बेटे अजीत सोनी (23) और यशवंत सोनी (20) फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है।
उन्होंने बताया कि परिवार ज्वेलरी का काम करता था। उन्होंने किसी से ब्याज पर पैसे ले रखे थे। जिसके कारण ब्याज माफिया इनको प्रताड़ित कर रहा था। इस वजह से परिवार ने परेशान होकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वहीं, पुलिस ने जांच के लिए कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया है।
Post A Comment: