नई दिल्ली : पुनीत माथुर। आगरा बरेली हाईवे पर नगरिया के पास शुक्रवार की सुबह करीब छह बजे दो कारों की टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि पांच लोग घायल हो गए हैं। पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है। उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रविंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि जनपद बदायूं के मुजरिया से जुबेर पठान और सोहेल पठान पुत्रगण मुबारक पठान बीएमडब्ल्यू कार जीजे 18 बीसी 4024 से अहमदाबाद (गुजरात) जा रहे थे। उनकी कार मुमताज अली चला रहा था।
आगरा बरेली हाईवे पर नगरिया के निकट शिकोहाबाद से कछला की ओर जा रही एक दूसरी कार स्विफ्ट डिजायर डीएल 9 सी/एजी 8320 से भिड़ंत हो गई।
इस कार में दिनेश पुत्र रामकुमार, उनकी पत्नी निशा, पुत्र डुग्गू, बाबू और बेटी शिवि सवार थे। जोरदार भिड़ंत में दोनों कारों के परखच्चे उड़ गए।
पति-पत्नी दिनेश, निशा और उनके 3 वर्षीय पुत्र बाबू की मौकेे पर ही मौत हो गई। जबकि डुग्गू, शिवि, जुबेर, सोहेल और मुमताज गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Post A Comment: