नई दिल्ली : पुनीत माथुर। सितम्बर में राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित जेईई मेन्स और नीट की परीक्षा देने वाले राज्य के परीक्षार्थियों के लिए मध्यप्रदेश में परिवहन की नि:शुल्क व्यवस्था रहेगी। यह जानकारी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोशल मीडिया के माध्यम से दी है।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को ट्वीट करते हुए कहा है कि, ‘जेईई और नीट के परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्रों तक पहुंचाने के लिए राज्य सरकार ने नि:शुल्क परिवहन सुविधा की व्यवस्था की है। इस सुविधा का लाभ आप 31 अगस्त से 181 पर संपर्क कर या  https/mapit.gov.in/covid- 19 पर रजिस्टर कर प्राप्त कर सकते हो।’ 

मुख्यमंत्री ने ट्वीट पर एक वीडियो भी पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने बताया कि जेईई मेन और नीट 2020 में शामिल होने वाले प्रदेश के विद्यार्थियों को कोरोना के कारण समस्या न हो, इस उद्देश्य से आने-जाने का नि:शुल्क परिवहन साधन उपलब्ध करवाया जाएगा। 

इसके लिए परीक्षार्थी को 181 या मध्यप्रदेश ई पास पोर्टल https/mapit.gov.in/covid-19 पर संपर्क कर रजिस्टर करना होगा। इस प्रक्रिया में विद्यार्थियों को नाम, पता, मोबाइल नंबर, परीक्षा की दिनांक और स्थान (कहां से कहां) उल्लेख करना होगा।

संबंधित जिला प्रशासन परीक्षार्थी को यह सुविधा उपलब्ध करवाएगा। परीक्षार्थी यदि चाहे तो उसके एक सहयोगी को भी परीक्षा केंद्र तक आने-जाने के लिए दो तरफ की नि:शुल्क परिवहन सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी। विद्यार्थियों को यह सुविधा प्राप्त करने के लिए विकासखंड और जिला मुख्यालय में उपस्थित होना होगा। यहां से परीक्षा केंद्र तक आने-जाने के लिए सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी।
Share To:

Post A Comment: