नई दिल्ली : पुनीत माथुर । आज से उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड (यूपीएमआरसीएल) ने लखनऊ में मेट्रो ट्रेनों का ट्रायल शुरू कर दिया है। यहां 7 सितम्बर से यात्रियों के लिए मेट्रो ट्रेनों का संचालन शुरू किया जाएगा। 7 सितम्बर से ही मेट्रो स्टेशनों पर महीनों से बंद खानपान के स्टॉल भी खुल जाएंगे।

शुक्रवार सुबह पहले की तरह मेट्रो ट्रेन यार्ड से निकाली गई और ट्रायल के लिए ट्रैक पर दौड़ाया जा रहा है। ट्रायल के दौरान यह देखा जा रहा है कि महीनों से बंद चल रही मेट्रो ट्रेनों का ट्रैक, सिग्नल, ओवरहेड इलेक्ट्रिक वायर और मेट्रो का  कम्युनिकेशन बेस्ड कंट्रोल सिस्टम (सीबीटीएस) सही तरीके से काम कर रहा है या नहीं।


मेट्रो ट्रेनों के ट्रायल के दौरान यूपीएमआरसीएल के प्रबंध निदेशक अधिकारियों के साथ 7 सितम्बर को लखनऊ में मेट्रो ट्रेनों का संचालन करने के लिए रूपरेखा तैयार करेंगे। ट्रेनों के  रिहर्सल के दौरान डिपो के कंट्रोल रूम से संचालन की पूरी निगरानी की जा रही है। अप और डाउन ट्रेनों के रिहर्सल के समय सिग्नल, विद्युत, ट्रैक और कोच निर्माता कंपनी के अभियंता मौजूद हैं।

यात्रियों की सुविधा के लिए 7  सितम्बर से मेट्रो की पार्किंग और खान-पान के स्टाॅल खुल जाएंगे। पार्किंग और खानपान से संबंधित दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं। 

फिलहाल 20 मेट्रो ट्रेनों का अभी ट्रायल किया जाएगा। इसमें से करीब 16 ट्रेनों  को 07 सितम्बर से यात्रियों के लिए चलाया जाएगा। 04  ट्रेनों को रिजर्व में रखा जाएगा।
Share To:

Post A Comment: