नई दिल्ली : पुनीत माथुर। बुधवार सुबह नेपाल में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 6.0 मापी गई है। भूकंप का केन्द्र सिंधुपालचौक जिले के रामचे में था।
बिहार में भी बुधवार को सुबह नेपाल से सटे जिलों में भूकंप के झटके महसूस किए गए। बिहार के सहरसा, पूर्वी चंपारण, मुजफ्फरपुर में धरती कांपी। सुबह 5:04 पर 5.3 तीव्रता का भूकंप आया। किसी तरह के नुकसान की अभी तक कोई ख़बर नहीं मिली है।
राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र की ओर से ट्वीट कर बताया गया कि बुधवार सुबह 5 बजकर 19 मिनट पर नेपाल में भूकंप के झटके महसूस किए गए। नेपाल के पूर्वी भाग में भूंकप के झटके ज्यादा तेज महसूस किए गए। फिलहाल भूकंप के बाद किसी प्रकार के नुकसान की कोई जानकारी नहीं मिली है।
बता दें कि 2015 में नेपाल में 7.9 तीव्रता का भयावह भूकंप आया था। इस दौरान लगभग 10 हजार लोगों ने अपनी जान गंवाई थी जबकि हजारों लोग घायल हो गए थे।
Post A Comment: