नयी दिल्ली। मौसम विभाग ने महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, गोवा, उत्तर प्रदेश, बिहार समेत आठ राज्यों में आज भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा उत्तर प्रदेश में बिजली गिरने और बादल फटने की भी चेतावनी दी गई है।
विभाग के अनुसार, निम्न दबाव का क्षेत्र अब पूर्वी मध्यप्रदेश तक पहुंच चुका है। धीरे-धीरे चक्रवाती हवाएं भी आगे बढ़ रही है। महाराष्ट्र के तटीय भागों से ट्रफ रेखा मध्यप्रदेश और पूर्वी उत्तर प्रदेश होते हुए बिहार तक बनी है।
विभाग के अनुसार, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, कोंकण, उत्तर प्रदेश और बिहार के कुछ हिस्सों में भारी से बहुत भारी वर्षा जारी रहेगी। मौसम विभाग ने एक बयान जारी कर कहा कि आईएमडी मानसून के सितंबर 28 तक खत्म होने का कोई आसार नहीं देख रही है। हालांकि, आधिकारिक तौर पर मानसून 30 सितंबर को खत्म हो जाएगा।
Post A Comment: