आईपीएल के आधिकारिक ब्रॉडकास्टर स्टार स्पोर्ट्स ने रविवार को अपने कमेंट्री पैनल के नामों का ऐलान कर दिया है।
इस बार आईपीएल कमेंट्री पैनल की लिस्ट में अंजुम चोपड़ा और लिसा स्थलेकर दो महिला कमेंटेटर का नाम भी हैं।
जहाँ टीम इंडिया कप्तान रह चुकी अंजुम चोपड़ा भारतीय क्रिकेट में महिलाओं की आवाज के तौर पर फेमस हैं वहीं लिसा पहले भी आईपीएल की कमेंट्री पैनल में रह चुकी हैं।
आईपीएल अंग्रेजी कमेंट्री पैनल लिस्ट:
सुनील गावस्कर, रोहन गावस्कर,इयान बिशप, साइमन डोल, कुमार संगकारा, हर्षा भोगले, दीप दासगुप्ता, शिवा रामाकृष्णन, अंजुम चोपड़ा, मुरली कार्तिक, मार्क निकोलस, केविन पीटरसन, जेपी ड्यूमिनी, लिसा स्थेलकर, डेरेन गंगा, पोमी बांगवा, माइकल स्लेटर और डैनी मॉरिसन।
आईपीएल डगआउट कमेंटेटरों लिस्ट:
ब्रायर लारा, स्कॉट स्टायरिश, डीन जोन्स, ब्रेट ली और ग्रीम स्वान।
आईपीएल हिन्दी कमेंट्री पैनल लिस्ट:
आकाश चोपड़ा, इरफान पठान, आशीष नेहरा, जतिन सप्रू, निखिल चोपड़ा, किरण मोरे, आजत आगरकर और संजय बांगड़।
आईपीएल तमिल कमेंट्री पैनल लिस्ट:
राधाकृष्णन श्रीनिवासन, आर मुथुरमण, बी बालाकृष्णन, के. वी. नारायणन, आरजे बालाजी, अभिनव मुकंद, एस रमेश, एस बद्रीनाथ, हेमंग बादानी और कृष्णामाचारी श्रीकांत।
Post A Comment: