नई दिल्ली : पुनीत माथुर । प्रदेश में कोरोना जांच कराने वाला कोई भी व्यक्ति अब घर बैठे ही महज एक क्लिक में अपनी रिपोर्ट देख सकेगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को “उप्र कोविड पोर्टल के जरिए परिणाम की जानकारी की सुविधा” का लोकार्पण किया।

इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेशवासियों के लिए टेक्नोलॉजी के माध्यम से इस संक्रमण से लड़ने की एक नई सुविधा का शुभारंभ हुआ है। मुख्यमंत्री ने एकीकृत कोविड-19 पोर्टल एप शुभारंभ के अवसर पर सभी को बधाई और शुभकामनाएं दी। उन्होंने विश्वास जताया कि प्रदेश का प्रत्येक नागरिक न केवल इसके साथ जुड़ेगा बल्कि अपनी रिपोर्ट देख सकेगा।  

उल्लेखनीय है कि कई बार प्रयोगशालाओं से जानकारी मिलने में देर हो जाती है लेकिन अब राज्य के स्वास्थ्य विभाग की वेबसाइट पर लैब रिजल्ट का एक लिंक उपलब्ध रहेगा। प्रयोगशाला से पोर्टल पर कोरोना जांच के नतीजे अपलोड होते ही मरीज इसके जरिए अपनी रिपोर्ट देख सकेंगे।

इसमें लिंक पर क्लिक करने पर सम्बन्धित मरीज को अपना मोबाइल फोन नम्बर उस पर डालना होगा। इसके बाद फोन नम्बर में एक ओटीपी आएगा। उस ओटीपी को वेबसाइट पर डालने के बाद उसमें मरीज की कोरोना जांच का रिजल्ट दिखाई देने लगेगा। मरीज चाहे तो अपनी रिपोर्ट वहीं से डाउनलोड भी कर सकेगा।
Share To:

Post A Comment: