🙏🌹जय श्री राधे कृष्ण🌹🙏
प्रणाम मित्रों 🙏
आज श्रीमद्भगवद्गीता के सातवें अध्याय 'ज्ञान विज्ञान योग' का यह अंतिम श्लोक प्रस्तुत है ....
साधिभूताधिदैवं मां साधियज्ञं च ये विदुः ।
प्रयाणकालेऽपि च मां ते विदुर्युक्तचेतसः ॥
(अध्याय 7, श्लोक 30)
इस श्लोक का अर्थ है : (भगवान श्री कृष्णा कहते हैं) - जो पुरुष अधिभूत और अधिदैव सहित तथा अधियज्ञ सहित (सबका आत्मरूप) मुझे अन्तकाल में भी जानते हैं, वे युक्तचित्तवाले पुरुष मुझे जानते हैं अर्थात प्राप्त हो जाते हैं।
शुभ दिन !
पुनीत माथुर
ग़ाज़ियाबाद
Post A Comment: