नई दिल्ली : पुनीत कृष्णा। आईपीएस अफसर अमिताभ ठाकुर ने विकास दुबे पर बन रहे वेब सीरीज “प्रकाश दुबे कानपुर वाला” के प्रोमो के एक सीन पर कड़ी आपत्ति की है।
इस सीन में एक पुलिस अफसर विकास दुबे के पास जा कर कहता है कि उनके पास दुबे के खिलाफ लिखित शिकायत है। इस पर विकास दुबे पुलिस अफसर को गन्दी गाली देता है और उसकी टोपी उठा कर उछाल देता है।
अमिताभ के अनुसार जिस प्रकार से एक पुलिस वाले की टोपी और उस पर लगे निशान को उछाला गया है, यह मात्र पुलिस विभाग का ही नहीं, बल्कि पूरे शासनतंत्र एवं राष्ट्र के प्रतिक चिन्हों का सीधा अपमान है।
उन्होंने कहा कि ऐसा कोई सीन वेब सीरीज में स्वीकार्य नहीं होगा। अतः अमिताभ ने इस वेब सीरीज को बनाने वाले लोगों को इस सीन को तत्काल हटाने के लिए ईमेल भेजा है।
Post A Comment: