नई दिल्ली : पुनीत कृष्णा। कोरोना का कहर दिल्ली में कुछ कम जरूर हो गया है लेकिन अभी खत्म नहीं हुआ है। ऐसे में यह कोरोना योद्धाओं की जान भी ले रहा है। ऐसे ही कोरोना योद्धा थे सफाई कर्मचारी राजू। राजू की मौत कोरोना के कारण हो गई। यही वजह है कि आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज राजू के घर पहुंचे।
केजरीवाल ने राजू के घर पहुंंचकर परिवार को सांत्वना दी और परिवार के लिए एक करोड़ की आर्थिक मदद दी। उन्होंने ट्वीट कर जानकारी दी, 'हमें अपने कोरोना वॉरियर्स पर गर्व है जिन्होंने अपनी जान की बाजी लगाकर लोगों की सेवा की है। उन्हीं में से एक योद्धा हमारे सफाई कर्मचारी राजू जी भी थे। आज उनके घर जाकर परिवार से मिला और एक करोड़ रुपये की सहायता राशि दी। आशा है कि इससे उनके परिवार को मदद मिलेगी।'
Post A Comment: