नई दिल्ली : पुनीत माथुर। इस मामले में आरोपी रिया चक्रवर्ती के एक निजी चैनल को दिए इंटरव्यू पर विवाद खड़ा हो गया है रिया के इस इंटरव्यू पर सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने सवाल खड़े करते हुए बोला कि, ‘आरोपी रिया को मंच क्यों दिया गया है, ये 130 करोड़ हिंदुस्तानियों का अपमान है।
सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने दूसरे ट्वीट में लिखा है कि, “आरोपी रिया को मंच क्यों? पब्लिसिटी स्टंट पर रोक लगाए सरकार। इसके साथ ही उन्होंने हैशटैग #ArrestRheaChakroborty की मुहिम चला दी है। भारत सरकार को ये देखने की जरूरत है कि एक आरोपी द्वारा का ऐसा इंटरव्यू और पब्लिसिटी स्टंट नहीं करना चाहिए।
इससे पहले सुशांत की बहन श्वेता ने ट्वीट करते हुए लिखा था कि, ‘हम अभी भी अपराधियों को हिरासत में लेने का इंतजार क्यों कर रहे हैं ? इसके साथ ही श्वेता ने लिखा था, ‘बीते दो दिनों से कई खुलासे हुए हैं। रिया और उनके गैंग द्वारा कई महीनों से सुशांत को ड्रग्स दे रहे थे ताकी उसके पैसों पर कंट्रोल किया जाए और उसे आसानी से लूटा जा सके। साथ वो ऐसा इसलिए करते थे ताकी परिवार का कोई भी व्यक्ति सुशांत तक ना पहुंच सके।'
'18 मई को सुशांत ने आवाज उठाई गयी और और अपने पैसों पर अपना कंट्रोल करना चाहें तो रिया गैंग में हडकंप मचा गया। वो आपस में मैसेज करने लगे कि अभी भी कैसे सुशांत के पैसों पर कंट्रोल किया जाए।'
”8 जून को रिया, मेरे भाई सुशांत के घर से चली गई थी। उसने एक IT टीम को सुशांत के घर भेजा ताकी मेरे भाई के कंप्यूटर से सभी डाटा निकाला जाए। उन्होंने 8 हार्ड डिस्क में सभी डाटा निकला। जब मेरे भाई सुशांत ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो उन्होंने उसे धमकाया। ये सभी बातें सीबीआई ने पूछताछ के दौरान ये स्टेटमेंट रिकॉर्ड हुआ है। उसी रात सुशांत की पूर्व मेनेजर दिशा सालियान की मौत हुई थी।'
Post A Comment: