नई दिल्ली : पुनीत कृष्णा । हर साल की तरह इस बार भी बृज में  श्रीकृष्ण जन्मोत्सव पूरे धूमधाम से मनाया जाएगा। ज्यादातर मंदिरों ने भक्तों के लिए ऑनलाइन दर्शन की व्यवस्था की है। मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मस्थान सहित ठाकुर द्वारिकाधीश और वृन्दावन के ठाकुर बांकेबिहारी सहित लगभग सभी मंदिरों में बुधवार की मध्य रात्रि में कन्हैया का महाभिषेक किया जाएगा। 

परंतु वृन्दावन के तीन मंदिर ऐसे भी हैं जहां अभिषेक दिन में ही होगा। मान्यता है कि रात में नींद से जगाकर उनके बेटे का अभिषेक किया जाना माता यशोदा को पसंद नहीं है। इसी मान्यता के तहत वृन्दावन के श्री राधादामोदर, श्री राधारमण और श्री राधारमण के विग्रह वाले मंदिर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी परम्परागत रूप से दिन में मनाई जाती है। दिन में ही ठाकुर जी का अभिषेक और आरती होती है। 

कोविड-19 के चलते इस साल जन्माष्टमी पर मथुरा के श्रीकृष्ण जन्मस्थान मंदिर के साथ वृन्दावन के श्री राधारमण, श्री राधादामोदर, श्री राधावल्लभ मंदिर में धार्मिक अनुष्ठान को यू-ट्यूब और फेसबुक के माध्यम से ऑनलाइन दिखाया जाएगा।
Share To:

Post A Comment: