नई दिल्ली : पुनीत माथुर। पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी के बेटे अभिजीत ने ट्वीट कर पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के निधन की जानकारी दी है। बोले- डॉक्टरों को प्रयास के बाद भी उन्हें बचाया नहीं जा सका है
देश के 13वें राष्ट्रपति रहे प्रणब मुखर्जी का जन्म 11 दिसंबर 1935 को हुआ। पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले में उनका जन्म हुआ था। 84 साल की उम्र में प्रणब मुखर्जी ने दुनिया को अलविदा कह दिया। लंबे वक्त तक कांग्रेस से जुड़े रहे प्रणब दा वित्त मंत्री, विदेश मंत्री और राष्ट्रपति पद पर काबिज रह चुके हैं।
प्रणब मुखर्जी के पिता किंकर मुखर्जी भी देश के स्वतंत्रता, सेनानियों में शामिल रहे। प्रणब मुखर्जी ने सूरी विद्यासागर कॉलेज से पढ़ाई के बाद पॉलिटिकल साइंस और इतिहास में एमए किया। इसके अलावा उन्होंने एलएलबी की भी डिग्री हासिल की।
प्रणब के बेटे अभिजीत मुखर्जी कांग्रेस के सांसद रहे हैं और उनकी बेटी शर्मिष्ठा मुखर्जी नृत्यांगना होने के साथ-साथ दिल्ली कांग्रेस की नेता भी हैं।
Post A Comment: