साहिबाबाद। महिला पतंजलि योग समिति दिल्ली एनसीआर की अध्यक्षा सविता दीदी के मार्गदर्शन में मंगलवार को आयुर्वेद शिरोमणि श्रद्धेय आचार्य बालकृष्ण के जन्मदिन को जड़ी बूटी दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए जिला साहिबाबाद में महिला पतंजलि योग समिति द्वारा भिन्न-भिन्न स्थानों (ज्ञान खंड, लोनी, राजेन्द्र नगर) पर औषधीय पौधे जैसे नीम, एलोवेरा, हारशृंगार, गिलोय, तुलसी आदि रोपण किए गए।

जिला साहिबाबाद में महिला पतंजलि योग समिति द्वारा इस महापर्व को जिला प्रभारी सहित जिला कार्यकारिणी की समस्त बहनों ने भाइयों के साथ मिलकर बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया। जिला प्रभारी कुमकुम राजपूत ने औषधीय पौधों की उपयोगिता के बारे में बताया और प्रसाद भी वितरण किया।

इस अवसर पर टिल्लू लखेरा, कंचन, पूनम बंसल, विमला शर्मा, कौशल्या भारद्वाज, निशा गर्ग, अलका गंगवार, प्रीति जैन, रेखा चौधरी, अनीता महाजन, पुष्पा नेगी, अवधेश, संदीप, सुनीता यादव आदि उपस्थित रहे।
Share To:

Post A Comment: