नयी दिल्ली: पुनीत कृष्णा। इस साल एक अद्भुत संयोग होने जा रहा है, जब आश्विन का शारदीय नवरात्र एक माह देर से शुरू होगा। हर साल पितृपक्ष के समापन के अगले दिन से नवरात्र शुरू हो जाता है और कलश स्थापना के साथ मां दुर्गा की पूजा-अर्चना शुरू हो जाती है। पितृ अमावस्या के अगले दिन प्रतिपदा से शारदीय नवरात्र का आरंभ हो जाता है, जो इस साल नहीं होगा।
चार महीने का चातुर्मास इस बार पांच महीने का होगा
इस बार पितृपक्ष (श्राद्धपक्ष) समाप्त होते ही मलमास (अधिकमास या पुरुषोत्तम मास) शुरू जाएगा जिसके कारण पितृपक्ष और नवरात्र के बीच एक महीने का अंतर आ जाएगा। हालांकि आश्विन मास में मलमास लगना और एक महीने के अंतर पर दुर्गा पूजा आरंभ होना कोई नई बात नहीं है लेकिन ऐसा योग 19 वर्ष के बाद हो रहा है।
आश्विन मास में मलमास लगने के कारण चार महीने का चातुर्मास इस बार पांच महीने का होगा। कुछ प्रकांड विद्वानों द्वारा कहा जा रहा है कि पितृपक्ष के एक महीना बाद नवरात्र शुरू होने का योग बन रहा है लेकिन यह पूरी तरह से गलत है।
शताब्दी पंचांग गवाह है कि 2001 में भी आश्विन में मलमास लगने के कारण पितृपक्ष के एक महीने बाद नवरात्र शुरू हुआ था। मिथिला, बनारसी एवं शताब्दी पंचांग के अनुसार इस साल आश्विन माह में अधिकमास होगा, यानी दो आश्विन मास होंगे।
शुद्ध आश्विन माह का प्रथम पक्ष यानी कृष्ण पक्ष तीन से 17 सितम्बर तथा द्वितीय पक्ष यानी शुक्ल पक्ष 17 से 31 अक्टूबर तक होगा। बीच में 18 सितम्बर से 16 अक्टूबर तक अशुद्ध आश्विन माह यानी मलमास रहेगा। भादो माह की पूर्णिमा तिथि दो सितम्बर को अगस्त मुनि को तर्पण करने के बाद तीन सितम्बर से पितृपक्ष शुरू हो जाएगा तथा पिता पक्ष की मृत्यु तिथि के दिन पिंडदान और तर्पण के साथ क्रमशः यह अमावस्या को समाप्त होगी।
जिन्हें पिता की मृत्यु की हिन्दी तिथि नहीं मालूम है, वह नवमी तिथि को पिंडदान एवं तर्पण करेंगे। 17 सितम्बर को पितृपक्ष समाप्त होने के बाद एक माह तक मलमास रहेगा तथा मलमास समाप्ति के बाद 17 अक्टूबर को कलश स्थापना के साथ ही नवरात्र शुरू हो जाएगी।
जिसमें 22 अक्टूबर को बिल्व आमंत्रण, 23 अक्टूबर को निशा पूजा, 24 अक्टूबर को अष्टमी व्रत तथा 25 अक्टूबर को नवमी के दिन हवन, कन्या पूजन और बलिदान तथा 26 अक्टूबर को दशहरा, विजयादशमी के दिन अपराजिता पूजा और जयंती धारण कर कलश एवं भगवती दुर्गा का विसर्जन हो जाएगा।
Post A Comment: