नई दिल्ली। अयोध्या में राम मंदिर भूमिपूजन के बाद कई सितारों ने सोशल मीडिया पर इस भूमिपूजन को बड़ा अवसर बोला था। टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की वाइफ ने भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
हसीन जहां इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर करते हुए शांति बनाए रखने का संदेश देते दिखीं, वही मुस्लिम धर्म के लोगों को हसीन जहां की ये बात पसंद नहीं आई और उन्होंने हसीन जहां के लिए अपमानजनक शब्दों का उपयोग से भी परहेज नहीं किया।
जहां हिंदू वर्ग के लोगों ने हसीन जहां की इस पोस्ट की काफी तारीफ की तो वहीं मुस्लिम वर्ग के लोगों ने हसीन जहां को जान से मारने और रेप की धमकी दी है।
वैसे हसीन जहां फनी वीडियो या अपने कुछ बयानों की वजह से अक्सर सुर्खियों में रहती हैं। लेकिन राम मंदिर के निर्माण के अवसर पर उन्होंने खुशी जाहिर की जिस पर हिंदू वर्ग के लोगों ने उनकी तारीफ की।
हसीन जहां ने फोटो शेयर करते हुए लिखा- "श्री राम मंदिर के भूमि पूजन की सभी को मुबारकबाद और अब सब देशवासियों को मिलजुलकर भाईचारे के संकल्प के साथ, देश को विश्व शक्ति बनाना है। इंशाल्लाह!"
Post A Comment: