नई दिल्ली : पुनीत कृष्णा। बुधवार को संजय दत्त की चर्चित फिल्म ‘सड़क 2’ का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया। यह फिल्म 28 अगस्त को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी। फिल्म में आलिया भट्ट, संजय दत्त, आदित्य रॉय कपूर और पूजा भट्ट मुख्य भूमिका में हैं।
‘सड़क 2’ का निर्देशन महेश भट्ट ने किया है। इस फिल्म से महेश भट्ट लम्बे समय बाद निर्देशन में वापसी कर रहे हैं। इस फिल्म में संजय दत्त, आलिया भट्ट, आदित्य रॉय कपूर के अलावा पूजा भट्ट, जिस्सु सेनगुप्ता, मकरंद देशपांडे, गुलशन ग्रोवर, प्रियंका बोस, मोहन कपूर और अक्षय आनंद भी अहम भूमिका में नजर आएंगे।
फिल्म के ट्रेलर को पहले 11 अगस्त को रिलीज किया जाना था, लेकिन संजय दत्त की कैंसर की खबर सामने आने के बाद इसे एक दिन के लिए टाल दिया गया था।
अभिनेत्री पूजा भट्ट ने सोशल मीडिया पर ट्रेलर लिंक शेयर कर लिखा-‘संजू .. यह आपके लिए है।’
आलिया भट्ट ने ट्विटर पर फिल्म का ट्रेलर लिंक शेयर कर लिखा-‘तीन स्ट्रीम, तीन कहानियां। एक यात्रा। ‘सड़क 2′ का ट्रेलर आउट हो गया और यहां देखें।’
Post A Comment: