नई दिल्ली : पुनीत कृष्णा। भारत के बाद चीनी ऐप पर बैन लगाने की होड़ लग गई है। खासकर टिकटॉक (TikTok) को लेकर कई देशों में मांग उठने लगी है कि इस ऐप की वजह से डेटा की सुरक्षा खतरे में पड़ सकती है।
अमरीका टिकटॉक समेत कई चीनी ऐप पर प्रतिबंध लगाने पर विचार कर रहा है। अमरीका के विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने सोमवार देर रात इस संबंध में ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि वे निश्चित रूप से चीनी ऐप पर प्रतिबंध लगाने पर विचार कर रहे हैं।
वहीं ऑस्ट्रेलिया में भी चीनी ऐप पर पांबंद की मांग तेज हो गई है। भारत में टिकटॉक बैन से करीब छह अरब डॉलर का नुकसान हुआ है।
बता दें कि बीते दिनों भारत सरकार ने TikTok सहित 59 चाइनीज ऐप को बैन कर दिया था।
गौरतलब है कि टिकटॉक को भले ही भारत में हाल फिलहाल में बैन हुआ है मगर ये चीन में यह बहुत पहले से बैन है। हालांकि यह कंपनी (ByteDance) की है, जो एक चाइनीज कंपनी है। भारत सरकार द्वारा बैन लगाए जाने के बाद से उसने बीजिंग से दूरी बना ली है।
इस मामले में कंपनी लगातार अपनी तरफ से सफाई दे रही है कि भारतीय यूजर्स का डेटा सिंगापुर के सर्वर में एकत्र होता है। चीन सरकार ने कभी भी उनसे डेटा की मांग नहीं की है।
Post A Comment: