ग़ाज़ियाबाद : पुनीत कृष्णा। प्रेम विवाह करने के 4 दिन बाद पति ने ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी। पति की आत्महत्या के बाद अगले दिन नवविवाहिता ने भी फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। चार साल के प्रेम के बाद बीते सोमवार को दोनों का प्रेम विवाह हुआ था। आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है। पुलिस ने शनिवार को शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
घटना कविनगर थाना क्षेत्र के गोविंदपुरम स्थित आर.के. पुरम निवासी विशाल प्रजापति (27) का चार साल से गोविंदपुरम की कैलाशपुरम कालोनी निवासी निशा गौतम से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। विशाल कोचिंग चलाता था जबकि निशा नोएडा स्थित निजी अमेरिकन कंपनी में एचआर की पोस्ट पर काम कर रही थी।
दोनों की शादी चार साल तक चले प्रेम के बाद बीती 29 जून को परिवार की रजामंदी से हुई थी। शादी के बाद अपने ससुराल पहुंचने पर निशा ने सभी रस्मों को हंसी-खुशी पूरा किया था।
सब रस्मों को निभाने के बाद शादी के अगले दिन विशाल सुबह बिना बताए घर से चला गया, जिसके बाद जब वो शाम तक घर नहीं लौटा तो उसके परिवार ने पुलिस को सूचना दी। विशाल जब शाम तक नहीं लौटा तो घर वालों ने उसका फोन लगाया जो घर में रखा मिला।
जिसके बाद उन्होंने 112 पर पुलिस को विशाल के गुम होने की सूचना दी जिस पर पुलिस ने उसका फोटो परिवार से लिया और कुछ देर बाद ही पुलिस ने उन्हें शिनाख्त करने के लिए एक शव के फोटो दिखाए जिसकी शिनाख्त उन्होंने विशाल के रूप में की।
विशाल ने रेल के आगे अपनी जान दे दी थी मगर कारण किसी को नहीं पता कि आखिर क्यों विशाल ने रेल से कटकर सुसाइड किया ?
विशाल की मौत के बाद नवविवाहिता बहुत ज्यादा गमजदा हो गई थी। विशाल के अंतिम संस्कार के बाद निशा को उसके स्वजन अपने साथ कैलाशपुरम ले गए थे। शुक्रवार रात डेढ़ बजे निशा ने भी फांसी लगा ली। घटना की सूचना पुलिस को दी गई।
एसएचओ मोहम्मद असलम ने बताया कि पति की मौत के बाद निशा बहुत सदमे में थी। वह बार-बार पति के पास जाने की बात कर रही थी। उसने ठीक से खाना भी नहीं खाया था। रो-रोकर उसका बुरा हाल था। स्वजनों को अंदाजा नहीं था कि निशा आत्महत्या जैसा कदम उठा लेगी।
निशा और विशाल ने चार साल की प्रेम कहानी को पहले शादी के बंधन में बांधा और फिर दोनों ने एक के बाद एक, शादी के चार दिन बाद सुसाइड कर लिया। जिसके कारणों का पता लगाने के लिए पुलिस जांच और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट को पूरा करने की कोशिश कर रही है।
लेकिन बड़ा सवाल यहां यह है कि आखिर लंबी मोहब्बत के बाद शादी के बंधन में बंधने के चार दिन बाद ही ऐसी कौन सी परेशानी आ गई थी जिसके कारण दोनों ने सुसाइड कर लिया?
Post A Comment: