नई दिल्ली : पुनीत कृष्णा। बागपत जिले के कोतवाली खेकड़ा क्षेत्र में नगर पालिका के एक सभासद ने श्री राम मंदिर निर्माण को लेकर भगवान राम पर अपने व्हाट्स एप अकाउंट पर अभद्र टिप्पणी अपलोड की। इसका पता लगने पर गुस्साए भाजपा कार्यकर्ताओं ने आरोपित पर मुकदमा दर्ज कराया। यह पार्षद विजय नगर मोहल्ला निवासी अनिल पुत्र जिले सिंह है जो पालिका में वार्ड दो का सभासद है।
बुधवार को अनिल ने व्हाट्सएप अकाउंट पर भगवान राम के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट शेयर की। चंद क्षणों मेंं भाजपाइयों ने उक्त पोस्ट को देखा तो आक्रोशित हो उठे। कार्यकर्ताओं ने कोतवाली पर आरोपित के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने, राम मंदिर निर्माण के खिलाफ षडयंत्र रचने को पोस्ट डालने की तहरीर दी।
पुलिस ने संबंधित धाराओं में आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। पता लगते ही आरोपित ने पोस्ट डिलीट कर गलती से लिखे जाना लिख गलती मानी। आरोपित के परिजनों ने भाजपाइयों से कोतवाली पर पहुंचकर कार्रवाई नहीं कराने की अपील की। उधर इंस्पेक्टर आरके शर्मा का कहना है कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया है। आरोपित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
Post A Comment: