ग़ाज़ियाबाद। वरिष्ठ समाजसेवी एवं किसान पुत्र अमित त्यागी मोरटा ने आज बड़े ही दुःखद मन से बताया कि आज अपने प्रदेश, जनपद, गाँव, शहरों की हालत गंभीर हो चुकी है। कोई भी व्यक्ति सुरक्षित नहीं है। पिछले एक माह से लगभग विक्रम त्यागी जो कि राजनगर एक्सटेंशन से लापता हैं, उधर शास्त्री नगर की दुकानों में चोरी, विजय नगर क्षेत्र में पत्रकार की हत्या और तो और आज दिन दहाड़े दिल दहलाने वाली घटना को अंजाम देने वाले उन समाज के दुश्मनों ने उस बच्ची को भी नहीं बख्शा।
अमित त्यागी ने बताया कि दीशाँँत त्यागी एवं उनकी बेटी (मोरटा निवासी) पर उनके ही स्कूल के सामने जो जानलेवा हमला हुआ है, मैं इस वारदात की कठोर शब्दों में निंदा,भर्त्सना करता हूँ और सरकार से अनुरोध करता हूँ कि प्रदेश में खुले घूम रहे ऐसी वारदातों को अंजाम देने वाले आपराधिक तत्वों पर लगाम लगाने का कार्य करे और जनपद में हुई सभी वारदातों को गम्भीरतापूर्वक ध्यान में रखते हुए लापता विक्रम त्यागी की भी सकुशल बरामदगी कराने पर ठोस कदम उठाने का प्रयास करे।
Post A Comment: