गाजियाबाद। नोएडा लोक मंच संस्था के पदाधिकारी शुक्रवार को दिवंगत पत्रकार विक्रम जोशी की परिजनों से मिले। इस दौरान जहां परिवार को सांत्वना दी गई, वहीं एक लाख रुपए आर्थिक सहायता का चेक विक्रम जोशी की पत्नी कविता को सौंपा और कहा कि इस जघन्य हत्याकांड की जितनी आलोचना की जाए कम है।
इस मौके पर पत्रकार यूनियन के गौतमबुद्धनगर अध्यक्ष इकबाल चौधरी, नोएडा मीडिया क्लब के अध्यक्ष पंकज पाराशर, उपाध्यक्ष रिंकू यादव ,वरिष्ठ पत्रकार संजीव कुमार, राजकुमार चौधरी, वीके अवस्थी के साथ-साथ गाजियाबाद पत्रकार संघ के अध्यक्ष अमित राणा, हिमांशु शर्मा, अनिल चौधरी,शिवम गौतम, हैदर अली व सोनू खान आदि मौजूद रहे।
Post A Comment: