गाजियाबाद । कविनगर थाना क्षेत्र के सेक्टर-8, चिरंजीव विहार निवासी किसान भोपाल शर्मा (70) के घर हथियारबंद बदमाशों ने सोमवार रात डकैती की घटना को अंजाम दिया। बदमाश रात 1:30 बजे से सुबह 4:30 बजे तक घर में रहे।

8 माह के बच्चे को गन प्वाइंट पर लेकर भोपाल शर्मा की दो विवाहित बेटियों, दो पोतियों और नातिनों के हाथ बांधकर और मुंह में कपड़ा ठूंस कर बदमाशों ने 4 घंटे तक पूरा घर खंगाल डाला। इस दौरान बदमाशों ने महिलाओं के साथ अभद्रता भी की।

पीड़ित परिवार के मुताबिक बदमाश घर से आठ लाख रुपये के जेवर और एक लाख रुपये कैश लूट कर ले गए गए। पास लगे सीसीटीवी कैमरे में बदमाश कैद हुए हैं।


एसएसपी कविनगर थाना ने बताया, आठ लाख के गहने और एक लाख रुपये नकद लूटे गए हैं। घर में लगे सीसीटीवी कैमरे खराब होने के कारण आस-पास के एरिया के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। वारदात को अंजाम देने वाले 5-6 हथियारबंद लोग थे।

एसएसपी ने कहा कि परिवार ने जानकारों पर शक जरूर जाहिर किया है। हमलोग उस पर तस्दीक करा रहे हैं।
(साभार : अमर उजाला)
Share To:

Post A Comment: