नई दिल्ली : पुनीत कृष्णा। उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में एक युवा महिला अफसर ने सोमवार रात्रि में अपने आवास में पंखे से लटक कर जान दे दी। सूचना पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने उसकी लाश को उतरवाया। पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट भी मिला है।

गाजीपुर जिले के भांवरकोल थाना के कनुवान निवासी जय ठाकुर राय की पुत्री मणि मंजरी राय (30) मनियर नगर पंचायत की अधिशाषी अधिकारी थी। करीब दो वर्ष पूर्व उन्होंने ईओ का पद संभाला था। शहर के आवास विकास कालोनी में एक किराए  के मकान में अकेले ही रहती थी।

सोमवार रात करीब दस बजे मणि मंजरी ने पंखे से लटक कर जान दे दी। इसकी जानकारी हुई तो आसपास के लोगों ने खिड़की से देखा। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र नाथ, डीएम एसपी शाही व कोतवाल विपिन सिंह समेत दर्जनों पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने पंखे से लटकती लाश को नीचे उतरवाया।

पुलिस को मणि मंजरी के कमरे से चार लाइन का एक सुसाइड नोट भी मिला है। सुसाइड नोट में उसने जो लिखा है, उससे यह प्रतीत होता है कि वह डिप्रेशन में थी। सुसाइड नोट में मृतका ने विभागीय परेशानियों का जिक्र किया है, जिससे सवाल उठता है कि आखिर कौन वे लोग हैं, जिनसे मणि मंजरी परेशान थी।

वहीं उसके पिता ने हत्या की आशंका व्यक्त की है। मंगलवार सुबह पुलिस पोस्टमार्टम की कार्रवाई में जुटी थी। कोतवाल का कहना था कि प्रथम दृष्टया यह डिप्रेशन में आत्महत्या लग रहा है। सभी पहलुओं की जांच की जा रही है।
Share To:

Post A Comment: