नई दिल्ली : पुनीत कृष्णा। अमिताभ बच्चन की बहू और अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन और उनकी बेटी आराध्या बच्चन कोरोना को हराकर अपने घर जलसा आ गई हैं। इसकी जानकारी खुद ऐश्वर्या के पति और अभिनेता अभिषेक बच्चन ने ट्वीट कर दी थी। वहीं, ऐश्वर्या और आराध्या के डिस्चार्ज होने से बिग बी काफी खुश और भावुक हो गए।
अमिताभ बच्चन ने ट्वीट करते हुए लिखा ‘अपनी छोटी बिटिया और बहुरानी को अस्पताल से मुक्ति मिलने पर मैं रोक ना पाया अपने आंसू, प्रभु तेरी कृपा अपार, अपरम्पार।’ फिलहाल अमिताभ बच्चन और उनके बेटे अभिषेक बच्चन अभी अस्पताल में अपना इलाज करा रहा हैं।
अमिताभ बच्चन अपने पोस्ट के जरिए फैंस से जुड़े हुए हैं। वो लगातार नानावटी अस्पताल से अपने पोस्ट शेयर कर रहे है।
हाल ही में अमिताभ बच्चन ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया था। वीडियो के बैकग्राउंड में बिग बी अपने पिता हरिवंश राय बच्चन की कविता कहते नजर आ रहे थे।
Post A Comment: