नई दिल्ली। सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद उनकी आखिरी फिल्म दिल बेचारा रिलीज हुई थी। “दिल बेचारा” ओटीटी प्लेटफार्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हुई थी। फिल्म ने रिलीज होते ही धमाल मचा दिया है। एक रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म रिलीज होने के बाद 24 घंटे के अंदर 9 करोड़ 50 लाख लोगों ने देख ली है।
एक अखबार की एक रिपोर्ट के अनुसार, ओरमैक्स मीडिया का कहना है कि सुशांत की आखिरी फिल्म “दिल बेचारा” को मशहूर वेब सीरीज ‘गेम ऑफ थ्रोन्स’ से अधिक देखा गया है।
इस रिपोर्ट में ये भी बोला गया है कि अगर ये फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होती और अगर औसतन 100 रुपये की भी टिकट मानी जाए तो फिल्म का ओपनिंग डे का बिजनेस 950 करोड़ रुपये का होता।
रिपोर्ट में ये बताया गया है कि पीवीआर सिनेमा का एवरेज टिकट रेट 207 रुपये है। अगर इस हिसाब से देखा जाए तो बॉक्स ऑफिस पर ‘दिल बेचारा’ का ओपनिंग डे 2 हजार करोड़ रुपये के आसपास का होता।
Post A Comment: