नई दिल्ली। दिल्ली के सीएम अरविन्द केजरीवाल ने गुरुवार को कैबिनेट की बैठक में डीजल पर वैट को 30 फीसदी से घटाकर 16.75 फीसदी करने का फैसला लिया है। इस फैसले से दिल्ली में डीजल अब 8.36 रुपये प्रति लीटर सस्ता हो गया है। अब दिल्ली में डीजल 82 रुपये से घटकर 73.64 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है।
ये आम आदमी के लिए बड़ी राहत की खबर है क्योंकि यहां अभी तक पेट्रोल से ज्यादा महंगा डीजल बिकता था।
आज दिल्ली में डीजल की कीमत 81.94 रुपये प्रति लीटर और पेट्रोल का भाव 80.43 रुपये प्रति लीटर है। पिछले चार दिनों से लगातार तेल कंपनियों ने डीजल के दामों को स्थिर रखा है। इस महीने पेट्रोल और डीजल की कीमतों को देखा जाए तो सरकारी तेल कंपनियां ने सिर्फ डीजल के दामों को ही बढ़ाया हैं।
इस महीने डीजल 1.60 रुपये प्रति लीटर महंगा हो चुका है जबकि पेट्रोल की कीमतों में कोई बढ़ोतरी देखने को नहीं मिली है।
Post A Comment: