🙏राधे राधे 🙏 

आप सभी को प्रणाम ! 

मित्रों आज का श्लोक मैंने लिया है श्रीमद्भगवद्गीता के तीसरे अध्याय 'कर्मयोग' से। 

न हि कश्चित्क्षणमपि जातु तिष्ठत्यकर्मकृत्।
कार्यते ह्यवशः कर्म सर्वः प्रकृतिजैर्गुणैः॥
(अध्याय 3, श्लोक 5)

इस श्लोक का अर्थ है : निःसंदेह कोई भी मनुष्य किसी भी काल में क्षणमात्र भी बिना कर्म किए नहीं रहता क्योंकि सारा मनुष्य समुदाय प्रकृति से उत्पन्न गुणों द्वारा परवश हुआ कर्म करने के लिए बाध्य होता है।

आपका दिन शुभ हो ! 

पुनीत कृष्णा 
ग़ाज़ियाबाद
Share To:

Post A Comment: