नई दिल्ली : पुनीत कृष्णा । देवरिया के भटनी थाने के थानेदार भीष्मपाल सिंह यादव को पुलिस उप महानिरीक्षक गोरखपुर मोदक राजेश डी. राव ने बुधवार देर रात को बर्खास्त कर दिया। थानेदार भीष्मपाल पर महिलाओं के सामने अश्लील हरकतें करने का आरोप था।
पुलिस अधीक्षक डॉक्टर श्री पति मिश्रा ने बताया कि कुछ दिन पूर्व महिलाओं ने शिकायत की थी कि भटनी थाना के थानेदार भीष्मपाल सिंह यादव ने उनके सामने अश्लील हरकतें की थी। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो गया था। इस घटना से पुलिस की छवि पूरी तरह से धूमिल हो गयी थी।
मामले को गंभीरता से लेकर एसपी ने उसे निलंबित करते हुए संबंधित थाने में मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए। मुकदमे की कार्रवाई होने पर निलंबित थानेदार फरार हो गया। इस पर फरार निलंबित थानेदार पर 25 हजार का इनाम घोषित करते हुए उसकी गिरफ्तारी के लिए एसओजी टीम को लगाया गया है।
Post A Comment: