नई दिल्ली : पुनीत कृष्णा। मशहूर ब्रांड फेयर एंड लवली के नाम से अब फेअर शब्द हटने जा रहा है। इसकी निर्माता कंपनी हिन्दुस्तान यूनीलीवर ने कहा गया है कि फेयर एंड लवली से फेयर शब्द को हटाने की बात चल रही है, नया ब्रांड नेम सभी की मंजूरी के बाद लॉन्च किया जाएगा।
बता दें कि फेयर एंड लवली को लेकर कई सारे आरोप लगे थे। खासकर स्किल कलर को लेकर कंपनी पर भेदभाव करने का आरोप लगा था। जिसके बाद अब कंपनी ने ब्रांड नेम ही चेंज करने विचार कर रही है।
गुरुवार को हिन्दुस्तान यूनीलीवर ने कहा है कि वो अपने ब्रांड के नाम में से फेयर शब्द का इस्तेमाल बंद कर देगी। कंपनी ने यह भी बताया कि उसने अपने नए नाम के लिए अप्लाई किया हुआ है। हालांकि इसके लिए अभी अप्रूवल नहीं मिला है।
दरअसल कुछ दिन पहले एएससीआई ने हिंदुस्तान यूनिलीवर के 'फेयर एंड लवली ब्रांड के एडवांस्ड मल्टी विटामिन से संबंधित विज्ञापन को भी भ्रामक करार दिया है। अप्रैल में जिन अन्य प्रमुख ब्रांडों के विज्ञापन पर परिषद ने आपत्ति जताई थी इसके अलावा इसके गोरा बनाने वाले दावे को लेकर भी यह ब्रांड काफी विवादित रहा था।
Post A Comment: