नई दिल्ली : पुनीत कृष्णा। जरूरतमंदों तक वक्त पर खून की आसान पहुंच के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार को इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के साथ मिलकर 'EBloodServices App' नाम से एक ऐप लॉन्च किया है।
शुरुआत में यह ऐप पूरे दिल्ली-एनसीआर को कवर करेगा। इस ऐप के जरिए एक बार में चार यूनिट तक ऑर्डर देने की सुविधा होगी। भविष्य में और अधिक शहरों में और ज्यादा ब्लड बैंकों को जोड़ने की योजना के साथ ही इस ऐप के दायरे का विस्तार किया जाएगा।
इस एप्लिकेशन के माध्यम से रक्त की उपलब्धता आपके फोन में ही दिखाई देगी। जब एक बार एक आर्डर दे दिया गया तो ब्लड बैंक 12 घंटे के लिए रिक्वेस्ट को सक्रिय रखेगा। अगर पहले ऑर्डर देने वाला व्यक्ति 12 घंटे के भीतर इसे एकत्र करने में विफल रहता है तो उसके बाद ही अगले रोगी को यह जारी कर दिया जाएगा।
शहर में रक्त की मांग को पूरा करने के लिए रेड क्रॉस ब्लड बैंक ने दिल्ली और उसके आसपास के विभिन्न इलाकों में मोबाइल ब्लड कलेक्शन यूनिट्स भेजकर रक्तदान शिविर का आयोजन शुरू चुकी है। वहीं, स्वैच्छिक रक्तदाताओं को रेड क्रॉस ब्लड बैंक पिक एंड ड्रॉप की सुविधा भी दे रहा था।
रेड क्रॉस ने यह सुनिश्चित किया है कि रक्त की कोई कमी ना हो और जो भी मांग आती है उसे वो मैनेज कर सके।
Post A Comment: