मॉडल माही चौधरी |
इस वीडियो में माही किसी बिल्डिंग की छत पर खड़ी होकर रिवाल्वर से हवाई फायरिंग करती नजर आ रही है। फायरिंग से पहले हरियाणवी मॉडल वीडियो बना रहे युवक से सवाल करती है कि “मैं कैसी लग रही हूं?” इसके बाद युवक के तीन तक गिनती गिनते ही माही रिवाल्वर से गोली दाग देती है।
यह वीडियो कब और कहां बनाया गया, अभी इस बात की जानकारी नहीं मिल सकी है। यह वीडियो वायरल होने के बाद अब पुलिस माही के खिलाफ भी कार्रवाई की बात कह रही है। नौचंदी इंस्पेक्टर आशुतोष कुमार सिंह का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।
बता दें कि शुक्रवार की देर रात माही ने अंकित कसाना नाम के युवक को अपना पति बताते हुए अंकित पर खुद के ऊपर जानलेवा हमला कराए जाने का आरोप लगाया था। पुलिस इस मामले में जांच में जुटी थी कि शनिवार को सोशल मीडिया पर माही का एक वीडियो वायरल हुआ।
(वीडियो साभार : जनता की आवाज)
Post A Comment: