ग़ाज़ियाबाद : पुनीत कृष्णा। मित्रों आज से हम न्यूज़ लाइव टुडे में श्रीमद्भगवद्गीता के प्रतिदिन एक श्लोक का भावार्थ प्रकाशित करने जा रहे हैं। स्वयं भगवान श्री कृष्ण ने श्रीमद्भगवद्गीता में अपने सखा अर्जुन से जो कुछ भी युद्ध के मैदान में कहा वो आज लगभग साढ़े पांच वर्षों के बाद भी उतना ही प्रासंगिक है। यदि आप अपनी भागदौड़ भरी जिंदगी में से सिर्फ पाँच मिनट प्रतिदिन 'किशन ने कहा अर्जुन से' को दें तो मुझे विश्वास है कि आप सारा दिन तनावमुक्त व आत्मविश्वास से भरे रह सकते हैं।

सर्वधर्मान्परित्यज्य मामेकं शरणं व्रज ।
अहं त्वा सर्वपापेभ्यो मोक्षयिष्यामि मा शुचः ॥

संपूर्ण धर्मों को अर्थात संपूर्ण कर्तव्य कर्मों को मुझमें त्यागकर तू केवल एक मुझ सर्वशक्तिमान, सर्वाधार परमेश्वर की ही शरण में आ जा। मैं तुझे संपूर्ण पापों से मुक्त कर दूँगा।


Share To:

Post A Comment: