नई दिल्ली : पुनीत कृष्णा। देश के अधिकतर राज्यों में आज धार्मिक संस्थानों को खोल दिया गया है। इसी बीच उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री और गोरखनाथ मंदिर के पीठाधीश्वर महंत योगी आदित्यनाथ ने भी आज अपनी पहली पूजा अर्चना की। इसके बाद अब गोरखनाथ मंदिर आम लोगों के लिए खोल दिया जाएगा।
बता दें उत्तरप्रदेश में सरकार ने 8 जून से राज्य में सभी धार्मिक संस्थानों को सोशल डिस्टेंसिंग और अन्य कुछ नियमों के साथ खोलने की इजाजत दे दी है। इसी का पालन करते हुए आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ मंदिर में पूजा अर्चना की । इस दौरान मुख्यमंत्री ने भी पूजा के समय सभी तरह की सावधानियों का पालन किया ।
गौरतलब है कि सरकार ने मंदिरों के लिए गाइडलाइन लाइन के अनुसार सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के साथ प्रत्येक श्रद्धालु को मास्क पहन कर मंदिर में प्रवेश करने दिया जाएगा।
इसके अलावा श्रद्धालु को थर्मल स्कैनिंग से गुजरना होगा। जिसके बाद श्रद्धालुओं के हाथों को सैनेटाइज भी किया जाएगा। इसके अलावा मंदिर में सीमित लोगों को ही एंट्री मिलेगी।
Post A Comment: