बुधवार को लॉन्च हुई थी 'कोरोनिल'  
पहले बाबा रामदेव की 'कोरोनिल' दवा पर भारत सरकार के आयुष मंत्रालय ने जांच पूरी होने तक प्रचार- प्रसार पर रोक लगा दी और अब उत्तराखंड सरकार ने लाइसेंस को लेकर नोटिस जारी करने का फैसला किया है।

कहा गया है कि पतंजलि को इम्यूनिटी बूस्टर, कफ और बुखार ठीक करने की दवा का लाइसेंस दिया गया था उन्होंने कोरोना की दवा बना दी।


उत्तराखंड के आयुर्वेद डिपार्टमेंट के लाइसेंस ऑफिसर ने बुधवार को कहा, ”पतंजलि की ओर से दिए गए आवदेन के मुताबिक हमने लाइसेंस दिया था। उन्होंने कोरोना वायरस का जिक्र नहीं किया था। हमने इन्यूनिटी बूस्टर और कफ-बुखार की दवा के लिए लाइसेंस दिया था। हम उन्हें नोटिस जारी करके पूछेंगे कि उन्हें कोविड-19 के खिलाफ किट बनाने का लाइसेंस कैसे मिल जाएगा।”

बता दें कि योग गुरु बाबा रामदेव ने मंगलवार को कोरोना वायरस की दवा बनाने का दवा करते हुए ‘दिव्य कोरोनिल टैबलेट’ को लॉन्च किया था। एक महीने की दवा की किट की कीमत 545 रुपये रखी गई थी।

कल देर शाम तक आयुष मंत्रालय ने इस दवा के प्रचार प्रसार पर यह कहते हुए रोक लगा दी कि इसके लिए अनुमति ही नहीं ली गई।
Share To:

Post A Comment: