ग़ाज़ियाबाद : पुनीत कृष्णा। ग़ाज़ियाबाद के डासना स्थित डंपिंग ग्राउंड में इस्तेमाल की हुईं PPE किट मिलने से हड़कंप मच गया। इससे नगर पालिका और नगर निगम ग़ाज़ियाबाद की बड़ी लापरवाही सामने आईं है क्यो कि इस डंपिंग ग्राउंड में दोनों ही जगह से कूड़ा ला कर डंप किया जाता है।

खुले में PPE किट मिलने से कोरोना के संक्रमण का खतरा बहुत बढ़ गया है। इस डंपिंग ग्राउंड में कूड़ा बीनने वाले लोगों को भी कोरोना के संक्रमण का खतरा है।


बता दें कि इस डंपिंग ग्राउंड के एक किलोमीटर दायरे में डासना का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व IMS कालिज स्थित क्वारंटीन सेंटर स्थित है। ऐसा लगता है कि अस्पताल  PPE किट से संबंधित निर्देशों को फॉलो नही कर रहे हैं।

दरअसल इस्तेमाल के बाद PPE किट को पीले बैग में बंद करके बायोवेस्ट कंपनी तक पहुंचाने के निर्देश हैं। इसकी ट्रेनिंग सभी अस्पतालों को दी गई है।

निश्चित रूप से यह इस्तेमाल की हुईं किट नजदीक के अस्पातल से ही यहाँ ला कर फेंकी गई है लेकिन किस अस्पातल से, इसका पता तो जांच के बाद ही चल सकेगा।
Share To:

Post A Comment: