🙏राधे राधे 🙏 

आप सभी को प्रणाम ! 


मित्रों आज का श्लोक मैंने लिया है श्रीमद्भगवद्गीता के तीसरे अध्याय 'कर्मयोग' से। 


सक्ताः कर्मण्यविद्वांसो यथा कुर्वन्ति भारत ।
कुर्याद्विद्वांस्तथासक्तश्चिकीर्षुर्लोकसंग्रहम्‌ ॥ 
(अध्याय 3, श्लोक 25)


इस श्लोक का अर्थ है : हे भरतवंशी ! जिस प्रकार अज्ञानी मनुष्य फ़ल की इच्छा से कार्य (सकाम-कर्म) करते हैं, उसी प्रकार विद्वान मनुष्य को फ़ल की इच्छा के बिना संसार के कल्याण के लिए  कार्य करना चाहिए ।  

आपका दिन शुभ हो ! 

पुनीत कृष्णा 
ग़ाज़ियाबाद 
Share To:

Post A Comment: