नई दिल्ली : पुनीत कृष्णा। कोरोना से लड़ाई में यूपी सरकार एक अनूठी पहल करने जा रही हैं। योगी सरकार अब प्रदेश की जनता को कोरोना के संबंध में जागरुक करने के लिए 10 हजार रुपये का ईनाम देगी। यह ईनाम उन लोगों को मिलेगा जो कोराना  के प्रति लोगों को जागरुक करने के लिए अपना वीडियो अपलोड करेंगे और जो इसके लिए अच्छे विचार देंगे।

अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने शनिवार को बताया कि यूपी में जल्द ही क्राउडसोर्सिंंग  आइडिया की प्रतियोगिता शुरू होने जा रही है।


इसमें भाग लेने वालों को कोरोना के संबंध में जागरुकता संबंधी एक वीडियो अपलोड करना होगा। 

प्रदेश सरकार 100 सबसे अच्छे वीडियो चुनेगी जिन्हे 10-10 हजार रुपये का पुरस्कार दिया जायेगा। इसी तरह 150 शब्दों में लोगों से कोविड-19 के बचाव के लिए उनके विचार मांगे जाएंगे और 10 अच्छे विचार वाले लोगों को 10-10 हजार रुपए का पुरस्कार भी दिया जायेगा। 

उन्होंने बताया कि इस सम्बन्ध में जल्द ही विज्ञापन जारी किया जाएगा। साथ ही प्रदेश में आगामी 5 जुलाई से एक कोविड पर अभियान चलाया जायेगा और इसमें टीमें गांव और शहरों में घर-घर जाकर सर्वे करेगी और लोगों से स्वास्थ्य सम्बंधी जानकारी ली जायेगी।
Share To:

Post A Comment: