नयी दिल्ली : पुनीत कृष्णा। अपनी ऊल जलूल बातों और बेतुके वीडियो को लेकर चर्चाओं में रहने वाली बॉलीवुड की आइटम गर्ल राखी सावंत ने एक दावा कर सभी को चौंका दिया है। राखी सावंत ने दावा किया है कि सुशांत का पुनर्जन्म होगा और वह उनकी कोख से जन्म लेंगे।


राखी सावंत ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह कह रही, ‘रात को मैं सो रही थी और अचानक जोर का झटका लगा। मैंने पूछा-कौन है? तो आवाज आई- मैं सुशांत। क्या आप विश्वास कर सकते हैं कि सुशांत मेरे सपने में आए और कहा कि मैं फिर से जन्म ले रहा हूं। मेरे फैन्स को बोलो मैं फिर से जन्म ले रहा हूं।’ मैंने कहा- कैसे? तो उन्होंने कहा मैं तुम्हे बहुत जल्द बताऊंगा। मैंने कहा कि नहीं मुझे बताओ। तो सुशांत ने कहा, ‘राखी तुम शादी करोगी और मैं तुम्हारी कोख से जन्म लूंगा।’


राखी सांवत के इस वीडियो को देख फैन्स का गुस्सा चरम पर पहुंच गया और उन्होंने खूब खरी-खोटी सुनाई। किसी ने कहा कि वह कोई सस्ता नशा करके बैठी हैं तो किसी ने कॉमेंट किया कि अब राखी हमारी नजरों में गिर गई हैं।
(वीडियो सौजन्य : instagram)
Share To:

Post A Comment: